ट्रिपल सुपरफॉस्फेट (TSP) एक सांद्र फॉस्फोरस उर्वरक है, जिसमें 46% बेहद घुलनशील P₂O₅ होता है, जो फसल की फॉस्फोरस-विशिष्ट ज़रूरतों को पूरा करने के लिये बना है| इसका 90% से ज़्यादा फॉस्फोरस पौधे द्वारा अवशोषण के लिये तैयार रूप में उपलब्ध होने के कारण TSP ख़ास तौर पर P की सीमित मात्रा वाली मिट्टियों और 4Rs-आधारित उर्वरण रणनीतियों के लिये उपयुक्त है|
TSP की दानेदार संरचना के कारण इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है और जड़ों के नज़दीक उचित जगह पर रखा जा सकता है, जो कि पर्यावरण-अनुकूल उर्वरण के सही स्रोत, सही दर, सही समय और सही स्थान (4Rs) के सिद्धांतों के अनुरूप है|